January 23, 2025

लोधा थाना क्षेत्र में युद्ध स्तर पर चल रही प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम की तैयारियां

Lucknow/Alive News : अलीगढ़ के लोधा थाना क्षेत्र में युद्ध स्तर पर प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम की तैयारियां की जा रही हैं। इसका जायजा लेने के लिए सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी यहां पहुंचे। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर लगे पंडालों में पैदल घूमकर व्यवस्था की जानकारी ली और अधिकारियों से बातचीत की।

मिली जानकारी के अनुसार मालूम हो कि पीएम मोदी के इस कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था के लिए 5 हजार अधिकारी और पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे। इसके मद्देनजर कई प्रशासनिक अधिकारी पुलिसकर्मियों के साथ सुपर जॉन सेक्टरों में सुरक्षा व्यवस्था का रिहर्सल कर रहे हैं।

बता दें, कि 14 सितंबर को होने वाले प्रधानमंत्री के ऐतिहासिक कार्यक्रम में एक लाख से अधिक लोगों की भीड़ जुटने की संभावना है।