January 13, 2025

एचसीएस परीक्षा का जिले में हुआ सफलतापूर्वक संचालन, इतने विद्यार्थियों ने दी परीक्षा

Faridabad/Alive News: हरियाणा लोक सेवा आयोग द्वारा एचसीएस परीक्षा का संचालन जिले के 68 परीक्षा केंद्रों में सफलतापूर्वक किया गया। परीक्षा का आयोजन 2 शिफ्टों में किया गया।

जिला शिक्षा अधिकारी रितु चौधरी ने बताया कि परीक्षा का आयोजन जिले के अलग-अलग स्कूलों में किया गया। परीक्षा के मॉर्निंग शिफ्ट में 18731 विद्यार्थियों में से 9892 विद्यार्थी उपस्थित रहे वही 8839 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। इवनिंग शिफ्ट में 18731 विद्यार्थियों में से 9820 विद्यार्थी उपस्थित रहे वहीं 8911 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे।

गौरतलब है कि हरियाणा लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित एचसीएस के परीक्षाओं को लेकर जिला प्रशासन ने काफी सख्त तैयारियां की थी। प्रशासन की ओर से किसी भी प्रकार कि कोई कोताही नहीं बरती गई।

परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 लगा दी गई वही ट्रांजिट ऑफिसर तथा ड्यूटी मजिस्ट्रेट की भी नियुक्ति की गई थी। परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में पुलिस बल की तैनाती की गई तथा परीक्षा केंद्रों के आसपास के रुट को भी डाइवर्ट किया गया।