January 23, 2025

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 9वीं और 11वीं की दाखिला तिथि में किया बदलाव

Chandigarh/Alive News : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने स्कूलों में कक्षा 9वीं और 11वीं में दाखिले से वंचित रहने वाले विद्यार्थियों को एक और मौका दिया है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने दाखिले की अंतिम तिथि को 20 सितंबर 2021 तक के लिए बढ़ा दिया है। पहले दाखिले की अंतिम तिथि 10 अगस्त 2021 थी। जिसे अब 20 सिंतबर तक के लिए बढ़ा दिया गया है।

बात दें, कि पहले निदेशालय ने कक्षा 9वीं और 11वी में दाखिले की अंतिम तिथि 10 अगस्त 2021 की तक थी। लेकिन काफी छात्र इस समय सीमा में आवेदन नहीं कर सके। उनकी परेशानी को देखते हुए बोर्ड ने दाखिले की अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया है। अब छात्र 20 सिंतबर तक दाखिले के लिए आवेदन कर सकते है।