Faridabad/Alive News : वार्ड नंबर 28 के अंतर्गत आने वाली इंदिरा कंपलेक्स कॉलोनी में काफी लंबे समय से सीवर ओवरफ्लो की समस्या बनी हुई है। इस विषय में कई बार पार्षद, विधायक तथा निगम अधिकारियों को शिकायत दी जा चुकी है परंतु समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। इसी समस्या से परेशान होकर आज स्थानीय निवासियों ने नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तथा समस्या का जल्द से जल्द समाधान करने की मांग रखी। मौके पर समाजसेवी अभिषेक गोस्वामी तथा विरमा यादव भी मौजूद रहे।
स्थानीय निवासी अनिल कुमार ने बताया कि यहां करीब 5 महीने से सीवर ओवरफ्लो की समस्या बनी हुई है। इस विषय में कई बार विधायक तथा पार्षद नरेश नंबरदार को शिकायत दी जा चुकी है परंतु केवल आश्वासन के अलावा समस्या का समाधान नहीं हो पाता है।
एक अन्य स्थानीय निवासी रेनू ने बताया कि एक तरफ महामारी का कहर और दूसरी तरफ इस गंदगी ने यहां लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। सीवर का गंदा पानी घरों के अंदर आ जाता है जिससे चारों तरफ गंदगी फैली रहती है परंतु किसी भी अधिकारी तथा जनप्रतिनिधि का समस्या पर कोई ध्यान नहीं है।
मौके पर पहुंचे समाजसेवी अभिषेक गोस्वामी ने प्रशासन से गुजारिश करते हुए कहा कि यहां लोगों को इस समस्या से काफी परेशानी हो रही है, पार्षद तथा विधायक को इस समस्या पर ध्यान देना चाहिए तथा जल्द से जल्द इसका समाधान करवाना चाहिए।