November 18, 2024

डीएवी स्कूल की मुख्य सड़क हुई जलमग्न, आवागमन में विद्यार्थियों को हो रही परेशानी

Faridabad/Alive News : रात भर से हो रही बारिश के कारण एनआईटी-3 स्थित डीएवी स्कूल सामने बारिश का पानी भरने से स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शहर की अन्य कालोनियों का पानी स्कूल के समीप से गुजरने वाले नालों से होकर जाता है और बारिश के दिनों में यह नाला ओवरफ्लो होने लगता है और इसका गंदा पानी स्कूल के प्रांगण में प्रवेश कर जाता है। वहीं बारिश के पानी के प्रभाव के चलते स्कूल के पास खाली पड़ा मैदान लबालब पानी से भर जाता है।

दरअसल, मंगलवार रात्रि व बुधवार सुबह शहर में हुई बारिश के कारण स्कूल के सामने वाली सड़क पर काफी पानी एकत्रित हो गया है और पानी स्कूल के प्रांगण में प्रवेश कर गया। जिसके चलते सुबह स्कूल आने वाली छात्राओं के अलावा स्कूल के शिक्षकों को भी बारिश के गंदे पानी से ही होकर गुजरना पड़ा।

वहीं डीएवी स्कूल की प्रिंसिपल ज्योति दहिया का कहना है कि इस व्यवस्था को ठीक करने को लेकर वह कई बार निगमायुक्त को पत्र लिख चुकी है। उन्होंने ये भी बताया कि अगर स्कूल के बाहर नालों में पानी निकासी की व्यवस्था उचित हो जाए तो काफी हद तक समस्या का हल हो सकता है। उन्होंने इस बात के भी संकेत दिए कि भविष्य में स्कूल के पानी की निकासी को लेकर स्कूल के पास खाली पड़े मैदान में ही भूमिगत बोर बना दिया जाए, तो भूमिगत जल में भी सुधार होगा और भविष्य में स्कूल प्रांगण में बारिश का पानी एकत्रित नहीं होगा।