January 23, 2025

डीएवी स्कूल में संस्कृत सप्ताह आयोजित

Faridabad/Alive News: डीएवी पब्लिक स्कूल एन. एच-3 में ऑनलाइन संस्कृत सप्ताह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में छात्रों ने ऑडियो- वीडियो माध्यम से संस्कृत कविता पाठ एवं श्लोक गायन की प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम के प्रारंभ में नौवीं कक्षा की छात्रा शालिनी एवं आठवीं कक्षा की छात्रा पावनी खुराना ने सरस्वती वन्दना एवं संस्कृत नृत्य प्रस्तुत किया तथा आठवीं कक्षा की छात्राओं ने सीप एवं तनिष्का ने श्रीमद्भागवत गीता के श्लोक एवं कक्षा छठी की छात्र प्रांजल ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया.

एक अन्य छात्रा अर्पिता ने “संस्कृत कविता लेखन, नौवीं कक्षा की अतिका मिश्रा व हर्षिता ने संस्कृत हास्य कणिका प्रस्तुत कर सबका मनोरंजन किया तथा कक्षा दशमी की छात्रा स्नेहा ने तकनीकी क्षेत्र में अपनी कला का प्रदर्शन किया, कक्षा नौवीं के छात्रों ने संस्कृत प्रश्नोंत्तरी का आयोजन किया व कक्षा सप्तमी की छात्रा अनन्या ने यज्ञ के माध्यम से वातावरण शुद्धि का संदेश दिया।