Faridabad/Alive News : भाजपा ओबीसी मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष और फ़रीदाबाद ओबीसी मोर्चा की प्रभारी ऊषा प्रियदर्शी ने अपने फ़रीदाबाद प्रवास के दौरान ओबीसी मोर्चा के ज़िला पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की I सेक्टर 11 स्थित भाजपा ज़िला कार्यालय पर आयोजित बैठक में भाजपा के ज़िला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, भाजपा ओ.बी.सी मोर्चा के ज़िला अध्यक्ष भगवान सिंह, ओं.बी.सी मोर्चा के महामंत्री परवीन चौधरी, मनोज बालियान मुख्य तौर पर उपस्थित रहे।
अपने वक्तव्य में प्रदेश उपाध्यक्ष व प्रभारी ऊषा प्रियदर्शी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा मेडिकल व डेंटल शिक्षा में ओबीसी वर्ग को 27% व आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिये 10% आरक्षण प्रदान करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया गया I देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार में पहली बार 27 ओबीसी समाज के नेताओं को केंद्रीय मंत्री मंडल में स्थान दिया गया जिसके लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त करते हैं I
संविधान में संशोधन करके पिछड़े वर्ग को सशक्त करने के लिए सरकार द्वारा कई महत्वपूर्ण फ़ैसले लिए गए I मोदी सरकार ओबीसी समाज के हर व्यक्ति के हित में कार्यरत है I उषा प्रियदर्शी ने संगठनात्मक विषयों पर चर्चा की और संगठन विस्तार के लिए कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दिए I उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी की मूल्यों पर आधारित राजनीति से लोगों को अवगत कराएँ I
उन्होंने कहा कि ओबीसी मोर्चा के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता कोरोना रोधी टीकाकरण अभियान में पूरी निष्ठा और लगन के साथ लगकर टीकाकरण अभियान को तीव्र गति से आगे बढ़ाकर का कार्य कर रहे हैं ताकि फ़रीदाबाद के 18 साल से ऊपर के हर व्यक्ति को टीका लग सके I बैठक में ज़िला उपाध्यक्ष लक्ष्मण यादव, तेजसिंह सैनी, रीछपाल सैनी,ज़िला सचिव हुकम सिंह बघेल, करन जीत, ओबीसी मोर्चा के मीडिया प्रभारी पवन सैनी, आई टी प्रमुख जय नारायण, आई टी सहप्रमुख सोनू सैनी, ओ.बी.सी मोर्चा ज़िला कोषाध्यक्ष पूर्ण सिंह बघेल, ओ.बी.सी मोर्चा के मंडल अध्यक्ष, जितेश प्रजापति, नंदकिशोर वर्मा, मोहित नागर, ओमवीर शाह,दीपक ठाकुर, लाखन सिंह लोधी, बलवीर सिंह,संजीव कुमार, नंदकिशोर, रोहतास बघेल व कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।