January 16, 2025

बाइक चोरी करने के आरोप में दो को दबोचा

Faridabad/Alive News : क्राइम ब्रांच सेन्ट्रल पुलिस टीम ने चोरी करने वाले दो आरोपी मंगत उर्फ राजू निवासी गांव बागपुर चांटहट पलवल और सोनू निवासी गांव कबूलपुर को उन्हीं के घर से ही गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार आरोपियों ने थाना शहर बल्लबगढ़, सैक्टर-31, थाना छांयसा और सैन्ट्रल में अलग- अलग समय पर एक-एक चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। इसके अलावा आरोपियो से एक मोटरसाईकिल, एक स्कूटी पांच हजार रुपये नगद बरामद किया गया है।
पूछताछ में आरोपियो ने बताय कि उन्होंने थाना सैन्ट्रल की चोरी शुदा एक बाईक को 8 हजार रूपये मे बेचा था और दूसरी बाईक को भरतपुर राजस्थान में 5 हजार रूपये मे बेच दिया था।

क्राइम ब्रांच प्रभारी ने बताया कि आरोपियो द्वारा बेची गई मोटरसाईकिलो को जल्द ही बरामद कर लिया जाएगा। आऱोपियो को पेश अदालत कर जेल भेज दिया गया है।