November 23, 2024

बरसात में मच्छरों से फैलने वाली बीमारियों के लिए स्वास्थ्य विभाग सतर्क: सिविल सर्जन

Palwal/Alive News: सिविल सर्जन डॉक्टर ब्रह्मदीप ने बताया कि कोविड-19 की बीमारी के बचाव के साथ-साथ मलेरिया और डेंगू के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर मच्छर के लार्वा की जांच कर रही है। और लोगो को सामजिक दूरी तथा मास्क का प्रयोग करने के लिए बार-बार प्रेरित कर रही है। इसके साथ ही बुखार आने पर मलेरिया, डेंगू व कोविड- 19 की जांच के लिए लोगो को जागरूक कर रही है।

उन्होंने बताया कि बारिश होने के बाद मच्छरो से फैलने वाली बीमारियों का प्रकोप बढ़ जाता है। बारिश का पानी जहां भी जमा हो जाता है, वहां पर मलेरिया व डेंगू फैलाने वाले मच्छर अंडे देना शुरू कर देते है। जिससे मच्छरों की ज्यादा बढ़ोतरी हो जाती है और बीमारी फैलने की आशंका भी बढ़ जाती है।

इसलिए लोग अपने घरो और दफ्तरों के आस-पास पानी एकत्रित न होने दे। अगर पानी के निकास की सुविधा न हो तो उसमे काला तेल डाल दे, जिससे मच्छर के लार्वा व अंडे समाप्त हो जाए। जिला प्रभारी ने सभी आमजन से सप्ताह में प्रत्येक रविवार को समुदाय में ड्राई-डे मनाने के लिए अपील की है। जिसके दौरान घरो मे रखे कूलर व छतो पर रखी टंकियो को अच्छी तरह से साफ करे और पीने के पानी को ढककर रखे।

अगर साफ करना संभव न हो तो उसमे सरसों का तेल व एक ढक्कन पेट्रोल भी डाल सकते है, जिससे बीमारी फ़ैलाने वाले मच्छर का लार्वा मर जाए। उन्होंने बताया कि पलवल के सभी डेंगू संभावित क्षेत्रो मे स्वास्थ्य विभाग की टीमो के द्वारा कोविड-19 को ध्यान मे रखते हुए सभी टीम बखूबी अपना कार्य कर रही है। जिला पलवल मे अर्बन मलेरिया विभाग की टीम डेंगू व मलेरिया के बचाव के लिए लगातार कार्य कर रही है।