April 22, 2025

DAV कॉलेज में कोविड वैक्सीन कैम्प का आयोजन

Faridabad/Alive News : डी ए वी शताब्दी महाविद्यालयं में कोविड वैक्सीन कैम्प का आयोजन किया गया। इस कैम्प में महाविद्यालय के सभी शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारियों ने भाग लिया। सभी कर्मचारियों ने कोविद्शील्ड का पहला तथा दूसरा टीका लगवाया। इस कैम्प का आयोजन बादशाह खान अस्पताल के डॉक्टर हिमा जी के कुशल नेतृत्व में हुआ।

उन्होंने इस अवसर पर वैक्सीन के लाभों के बारे में सभी को अवगत कराया। महाविद्यालय की कार्यवाहक प्राचार्या डॉ सविता भगत ने सभी कर्मचारियों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रोत्साहित किया।

इस अवसर पर एन एस एस यूनिट छात्र प्रभारी डॉ जितेन्द्र ढुल, वाई आर सी काउंसलर डॉ नीरज सिंह उपस्थित रहे। इनके साथ ही मैडम कविता शर्मा, नीरज मलिक, अशोक मंगला एवं आनन्द सिंह भी उपस्थित रहे।