November 19, 2024

कोविड-19 की दूसरी डोज लगाने की तैयारी पूरी: सिविल सर्जन

Palwal/Alive News: सिविल सर्जन डा. ब्रह्मदीप ने बताया कि जिले के काफी गांव में पहली डोज की 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि अब जिले में वैक्सीनेशन की दूसरी डोज लगानी शुरू हो चुकी है।

बुधवार और वीरवार को अर्बन पलवल, पीएचसी दूधौला, पीएचसी अल्लीका, पीएचसी रसूलपुर, पीएचसी हथीन, पीएचसी कलसाडा, पीएचसी मंडकोला, छांयसा, पीएचसी उटावड, पीएचसी नंगलजाट, पीएचसी कोट, पीएचसी में वैक्सीनेशन जारी रहेगा।

ऐसे ही पीएचसी सौंध, पीएचसी भुलवाना, पीएचसी हसनपुर, पीएचसी टप्पा, पीएचसी अलावलपुर, पीएचसी अमरपुर, पीएचसी सिहोल, पीएचसी सोलड़ा, पीएचसी औरंगाबाद, पीएचसी दीघोट में वैक्सीनेशन जारी रहेगा।सिविल सर्जन डा. ब्रह्मदीप ने निर्देश दिए है कि टीकाकरण के दौरान कोविड प्रोटोकॉल व्यवहार का पूर्णतया से पालना सुनिश्चित की जाए।