January 15, 2025

शरद फाऊंडेशन ने जोश और उत्साह के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस

Faridabad/Alive News : शरद फाउंडेशन के प्रांगण में 75वें स्वतंत्रता दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्था में पढ़ने वाले बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। छात्रों ने स्वतंत्रता के महत्व को ज़ाहिर किया। इस अवसर पर संस्था द्वारा ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण फरीदाबाद के वरिष्ठ पत्रकार विकास कालिया के हाथों किया गया। उन्होंने संस्था के अच्छे कार्यों के लिए संस्था की चेयरपर्सन डॉ हेमलता शर्मा की तारीफ की।

कार्यक्रम में विशेषतौर पर ज्योति संग, संगीता शर्मा, वीना शर्मा, सुनीता, सुमन अन्य सद्स्य और छात्र उपस्थित रहे। शरद फाउंडेशन के ट्रस्टी/प्रवक्ता वरिष्ठ पत्रकार दीपक शर्मा शक्ति ने कार्यक्रम में शामिल होने के लिए विकास कालिया का विषेश आभार व्यक्त किया और सभी आए हुए लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।