November 19, 2024

फार्मेसी लाईसेंस दिलवाने के नाम पर डेढ लाख ठगे

Palwal/Alive News : मेडिकल स्टोर चलाने के लिए फार्मेसी लाईसेंस दिलवाने के नाम पर एक व्यक्ति ने करीब डेढ लाख रुपये ठग लिए है। सदर थाना पुलिस ने अदालत के आदेश पर इस बारे में धोखाधडी का मुकदमा दर्ज किया है। अभी तक आरोपी को अरेस्ट नहीं किया गया है। सदर थाना पुलिस इंचार्ज इंस्पेक्टर जंगशेर ने बताया कि अदालत के आदेशानुसार गांव यादूपुर निवासी सुखबीर की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है। सुखबीर ने कहा है कि जून 2017 को गांव महेशपुर में सुभाष मेडिकल स्टोर के मालिक सुभाष से मिला।

सुभाष ने मेरे बेटे को पंजाब से फार्मेसी करवाने के लिए और लाईसेंस दिलवाने के लिए डेढ लाख रुपये लिए। उसके बाद आरोपी ने उन्हें अब तक ना तो रुपये दिए और नहीं फार्मेसी लाईसेंस। पैसे मांगने पर आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी देता है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही अरेस्ट कर लिया जाएगा।