April 22, 2025

पत्नी से तंग आकर पति ने मौत को लगाया गले

Palwal/Alive News : पत्नी की मारपीट से परेशान होकर 40 वर्षीय व्यक्ति ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला को समाप्त कर दिया। गदपुरी थाना पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर 9 नामजद आरोपियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए विवश करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

थाना इंचार्ज डीएसपी शिवा अर्चन के अनुसार धतीर गांव निवासी डालचंद ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसके पुत्र विनोद की पत्नी सुषमा मारपीट कर प्रताड़ित करती थी। सुषमा का साथ उसके पुत्र अजय, रविंद्र, खेड़ला (सोहना) गांव निवासी मौसी रेशम, मौसा चमनलाल व मौसी के लड़के उदय, तेजकरण व नवीन भी देते थे। पीड़ित का आरोप है कि सुषमा के गांव निवासी एक युवक के अवैध संबंध भी है। जिनसे परेशान होकर पीड़ित के पुत्र विनोद ने दस अगस्त को घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।