New Delhi/Alive News: एक दिन की राहत के बाद कोरोना के दैनिक मामलों में एकाएक 10 हजार से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। अचानक मामलों में आए उछाल एक बार फिर लोगों को डरा दिया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना के 38,353 नए मामले सामने आए हैं। सक्रिय मामले 140 दिन में सबसे कम 3,86,351 हो गए हैं। रिकवरी रेट बढ़कर 97.45 फीसदी हो गई है।
दरअसल, पिछले दो सप्ताह में नौ राज्यों के 37 जिलों में कोरोना के मामलों में तेजी देखी गई है। इनमें केरल के 11 जिले और तमिलनाडु के सात जिले शामिल हैं। इसके अलावा 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 44 जिलों में साप्ताहित सकारात्मकता दर 10 फीसदी से अधिक है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को बीते 24 घंटे में 28,204 हजार नए मामले सामने आए थे जबकि 373 लोगों की मौत हुई थी। इसके साथ ही 41 हजार से ज्यादा लोग स्वस्थ होकर घर लौटे थी। जबकि कोरोना रिकवरी दर बढ़कर 97.49 थी। लेकिन एक बार फिर कोरोना ने रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है। बीते 24 घंटे में एक साथ कोरोना के दस हजार मामले बढे है। जिसने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है।