Palwal/Alive News : ऊर्जा एवं भारी उद्योग राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के नेतृत्व में शनिवार को हथीन स्थित शहीद नायक राजेंद्र सिहं गर्वमेंट मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल से लेकर विश्राम गृह तक शहीद सम्मान तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस अवसर पर हथीन विधायक प्रवीण डागर, पलवल विधायक दीपक मंगला, भूमि सुधार एवं विकास निगम के चेयरमैन जगदीश नायर विशेष रूप से मौजूद रहे। केंद्रीय राज्य मंत्री ने हाथों में तिरंगा लेकर और भारत माता व वंदेमातंरम का जयघोष करते हुए पैदल मार्च किया।
इस अवसर पर ऊर्जा एवं भारी उद्योग राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि देश की आजादी के 75वें वर्ष को लेकर लोगों में उमंग व उत्साह बना हुआ है। आजादी के 75वें साल को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल की सरकार ने बडे ही हर्षोल्लास के साथ मनाने तथा देश के शहीदों को समर्पित करने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में शहीद सम्मान तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है, ताकि सभी लोगों के मन में देश भक्ती के जज्बात पैदा हो सके।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने देश की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए है। देश की रक्षा करने वाले वीर जवानों व शहीदों को पूरा सम्मान दिया गया है। शहीद सम्मान यात्रा में शामिल हुए सुंदर मुणी ने कहा कि हमारे देश पर बलिदान होने वाले शहीदों के सम्मान में यह रैली निकाली गई है। तिरंगा यात्रा निकालकर अमर शहीदों को सम्मान दिया गया है।