January 17, 2025

तरुण निकेतन स्कूल का 12वीं का वार्षिक परीक्षा परिणाम रहा शत-प्रतिशत

Faridabad/Alive News : तरुण निकेतन पब्लिक स्कूल का कक्षा बारहवीं का वार्षिक परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। जिसमें 20 छात्रों ने 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक लेकर विद्यालय का नाम रोशन किया |

डायरेक्टर कमल तंवर ,चेयरमैन हिमांशु तंवर, प्रधानाचार्या रंजना सोबती तथा अध्यापकों ने, छात्रों को फूलो और मिठाइयो से शुभ आशीष दिया तथा भविष्य में सफलता पूर्वक आगे बढ़ते रहने की कामना की।

बारहवीं कक्षा के विज्ञान संकाय (मेडिकल) में दृष्टि ने 96%, कीर्ति ने 93%, रोहन ने 91% तथा (नॉन मेडिकल) में चमन ने 96%, प्रसून ने 94.2%, अर्शशिखा ने 94%, डॉली ने 93% तथा विनय ने 90.2% अंक प्राप्किए। वाणिज्य संकाय में डोना राय ने 95%, अमन कुशवाहा ने 95%, शैली ने 95%, पुष्पक ने 94.2% दीपक ने 94%, केशव ने 91.4%, सूरज ने 91% तथा श्याम राजपूत ने 90.2% अंक प्राप्त किए।

कला संकाय में रितिका ने 94.4%, अनन्या ने तय 94%, निकिता गुप्ता ने 90.4% तथा संदीप ने 90.2% अंक प्राप्त किए। इन सभी विद्यार्थियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं।