January 13, 2025

समाज के प्रबुद्धजनों से विद्यालयर परिसर में करवाएं पौधारोपण : जिला शिक्षा अधिकारी

Faridabad/Alive News : शुक्रवार को परिवहन मंत्री मूल चंद शर्मा सैक्टर जेड- 3 स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बल्लबगढ़ में एक पौधारोपण अभियान के दौरान वहां पहुंचे और पौधा रोपित किया। इस अवसर पर मंत्री ने अध्यात्मिक वृक्ष कदम्ब के पौधे लगाए। उन्होंने अध्यापकों से कहा कि आप सब अधिक से अधिक पौधे लगाकर उनकी देखभाल भी करें।

पौधारोपण के दौरान उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी रितु चौधरी से स्कूलों को पौधे लगाने हेतु मिले टारगेट तथा अब तक की प्रगति रिपोर्ट से अवगत कराया। वहीं जिला शिक्षा अधिकारी रितु चौधरी ने सभी स्कूल मुखियाओं को आदेश दिए हैं कि सरकारी नर्सरी से पौधे लाकर छात्रों ,अध्यापकों तथा समाज के प्रबुद्धजनों से स्कूल परिसर में पौधारोपण करवाएं तथा पौधों की देखभाल एक बच्चे की तरह बड़ा होने तक देखभाल करते रहे।