April 22, 2025

अवैध हथियार सहित दो को दबोचा

Faridabad/Alive News : क्राइम ब्रांच ऊंचागांव की टीम ने अलग- अलग मुकदमों में अवैध हथियार सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मनीष और दलीप का नाम शामिल है और दोनों आरोपी फरीदाबाद के भगत सिंह कॉलोनी के रहने वाले हैं।

क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सहायता से दोनों आरोपियों को काबू किया और आरोपियों के कब्जे से पर एक- एक बटनदार चाकू बरामद किया है। जिसे आरोपी लोगों को डराने लिए अपने पास रखते थे। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नशा करने के आदी हैं तथा नशे की पूर्ति के लिए छोटी–मोटी चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं।

आरोपियों के खिलाफ थाना बल्लभगढ़ में अवैध हथियार की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपियों को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।