New Delhi/Alive News : लाखों छात्रों का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है क्योंकि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) इस सप्ताह कक्षा 10वीं, 12वीं के बोर्ड परीक्षा परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करेगा. बोर्ड दोनों कक्षाओं का रिजल्ट cbseresults.nic.in पर जारी करेगा.
छात्र अपनी कक्षा 10वीं, 12वीं की मार्कशीट डिजिलॉकर, उमंग प्लेटफॉर्म के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. हालांकि, अभी तक बोर्ड की तरफ से आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. बता दें कि इससे पहले उम्मीद थी कि सीबीएसई कक्षा 10वीं का रिजल्ट 20 जुलाई तक घोषित कर सकता है, लेकिन अब इसे बाद में जारी किया जाएगा.
इन सबके बीच छात्रों को उम्मीद है कि शिक्षा मंत्री सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं के परिणाम की तारीख और समय की घोषणा करने की उम्मीद कर सकते हैं. इससे पहले शुक्रवार को, सीबीएसई कक्षा 10 वीं के परिणाम 2021 को लेकर एक लिंक सोशल मीडिया पर चक्कर लगा रहा है. हालांकि, बोर्ड के अधिकारियों ने यह पुष्टि करते हुए तुरंत बताया कि लिंक फेक था. इस साल कोरोना के कारण सीबीएसई ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर दिया था.
सीबीएसई कक्षा 10वीं मार्किंग फॉर्मूले के मुताबिक, इंटरनल मार्किंग, असेसमेंट एग्जाम, अर्ध-वार्षिक या मध्य-अवधि की परीक्षाओं और प्री-बोर्ड परीक्षाओं में छात्रों के प्रदर्शन के जरिए नंबर दिए जाएंगे. जो छात्र अपने नंबरों से खुश नहीं होंगे वे रिजल्ट जारी होने के बाद परीक्षा दे सकेंगे. इसके लिए छात्रों को अपने स्कूल से संपर्क करना होगा.