November 28, 2024

महाविद्यालय में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित

Palwal/Alive News: सरस्वती महिला महाविद्यालय में 72 वां वन महोत्सव का कार्यक्रम आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि विधायक दीपक मंगला ने पौधारोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर राज्य स्तरीय वन महोत्सव कार्यक्रम और मुख्यमंत्री मनोहरलाल के भाषण का सीधा प्रसारण दिखाया गया। इस कार्यक्रम को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ऑनलाईन संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने वन महोत्सव दिवस पर सभी को बधाई दी और अपील की कि वह अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाकर पर्यावरण को बढ़ावा दें। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार योजना बना रही है कि स्कूलों में बारहवीं कक्षा के विद्यार्थीयों को पौधे लगाने और उसका संरक्षण करने के लिए 10 अंक दिए जाए ताकि अधिक से अधिक पर्यावरण को बढ़ावा मिल सके।

मुख्य अतिथि दीपक मंगला ने 72 वें वन महोत्सव के अवसर पर राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय में आयोजित की गई पेंटिग, इको-क्विज के विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया। इन प्रतियोगिताओं में 10वीं कक्षा की टीना ने प्रथम, 12वीं की ममता और रेशमा ने द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। छात्राओं को तीन हजार रूपये, दो हजार रूपये और एक हजार रूपये की राशि और प्रस्सति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। और उन्होने कहा कि जिले में पर्यावरण को साफ व स्वच्छ बनाने के लिए साढे सात लाख पौधे लगाए जाएगें। इसके साथ ही पौधों का रखरखाव करने पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने लोगों से यह अपील की कि पौधे लगाने के साथ साथ उनकी देखभाल भी करें और पर्यावरण को शुद्घ रखने के लिए पौधा अवश्य लगाएं।

स्व. लखनपाल मंगला संस्थापक सरस्वती महिला महाविद्यालय के 92वें जन्मदिवस एवं महाविद्यालय का 34वां स्थापना दिवस मनाया गया तथा वागीश्वरी किताब का विमोचन भी किया। इस दौरान वन विभाग द्वारा सभी को पौधे वितरित किए गए। कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष जवाहर सिंह सौरोत, निगरानी समिति के चेयरमैन मुकेश सिंगला, वीरपाल दीक्षित, महामंत्री पवन अग्रवाल, मार्किट कमेटी के पूर्व चेयरमैन रणबीर मनोज, और सरस्वती महिला महाविद्यालय के अध्यक्ष अतुल मंगला, वाईस पे्रजिडेंट अनिल मोहन मंगला, सचिव हेमचन्द मंगला और रेंज फोरेस्ट ऑफिसर अमरदीप सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में प्रिंसिपल डा. अनीता कौशिक ने मुख्य अतिथि सहित सभी गणमान्य लोगों का आभार का व्यक्त किया।