December 24, 2024

कोविड-19 के कारण राजकीय मुडिया पूनो मेला का आयोजन निरस्त

Palwal/Alive News : उपायुक्त नरेश नरवाल ने बताया कि जनपद मथुरा के गोवर्धन क्षेत्र में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले परंपरागत राजकीय मुडिय़ा पूनो मेला को आषाढ़ माह की एकादशी से पूर्णिमा तक तहसील गोवर्धन में आयोजित किया जाता है। वर्तमान में वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण के फैलाव के कारण जनहित को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष मेले का आयोजन नहीं किया जाएगा।

उपायुक्त ने बताया कि मथुरा जनपद की तहसील गोवर्धन में प्रतिवर्ष राजकीय मुडिय़ा पूनो मेला आयोजित होता है। वर्तमान में वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण पूरा विश्व चिंतित है तथा वैश्विक महामारी से मथुरा जनपद भी प्रभावित है।

आपदा प्रबंधन अधिनियम के सुसंगत प्रावधानों के आलोक में इस वर्ष 24 जुलाई 2021 तक लगने वाले मथुरा जनपद के गोवर्धन क्षेत्र के परंपरागत राजकीय मुडिय़ा पूनो मेला के आयोजन को लोक स्वास्थ्य व जनहित के दृष्टिगत बाहर क्षेत्रों से आने वाले लोगों की भीड़ को प्रतिबंधित करते हुए मेले का आयोजन निरस्त किया गया है।