Palwal/Alive News : प्रदेश सरकार द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कदम आगे बढ़ाते हुए हर गांव में पंचवटी लगवाने का अभियान शुरू किया गया है। इस क्रम में शुक्रवार गांव छज्जुनगर स्थित मंदिर परिसर पंचवटी लगाई। इसमें जीवन ज्योति कॉलेज के चेयरमैन धर्मवीर चौहान, ब्रह्मदत्त कौशिक का विशेष सहयोग रहा।
इस मौके पर वन राजिक अधिकारी अमरदीप ने बताया कि सभी गांवों में पंचवटी लगाई जा रही है जिसमें पीपल, बरगद, आंवला, सीता अशोक और बेलपत्र का एक-एक पौधा शामिल है। उन्होंने बताया कि पंचवटी लगाने में दूरी व दिशा को लेकर विशेष गाइडलाइन हैं। इसके अनुरूप ही पंचवटी लगाई जा रही है। वन राजिक अधिकारी ने बताया कि कोरोना ने सभी को बता दिया है कि हमें धरती की हरियाली बरकरार रखनी होगी। अभी भी समय है कि हम पेड़ों की कटान पर लगाम कसें और पौधों का रोपण करें। बरगद और पीपल हमें पर्याप्त मात्रा में आक्सीजन देते हैं। आंवला और बेल को धरती पर अमृत कहा जाता है।उन्होंने लोगों से इस अभियान से जुड़ने का आह्वान किया।
उप वन राजिक अधिकारी भारत शर्मा ने कहा कि समय रहते पौधरोपण करके धरती को हरियाली से नहीं भरा गया तो आगे आक्सीजन की समस्या और भी गंभीर होगी। उन्होंने कहा कि सभी को अपने परिवार के सदस्यों की आवश्यकता के लिए पौधे लगाने चाहिएं।
कोरोना के इस दौर में हम सभी को धरती का श्रृंगार करके इस महामारी को जड़ से खत्म कर सकते हैं। जो पौधे लगाए जा रहे हैं। उनकी रक्षा भी हम सभी को मिलकर करनी होगी। जीवन ज्योति कॉलेज के चेयरमैन धर्मवीर चौहान ने भरोसा दिलाया कि गांव में पेड़ लगाने के लिए वन विभाग का पूरा सहयोग किया जाएगा। इस मौके पर वन दरोगा गुरुदेव व बलराम के अलावा मंदिर के महंत जी ब अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।