November 23, 2024

कोरोना के दैनिक मामलों में गिरावट, बीते 24 घंटे में मिले 35,342 नए मरीज, 483 की मौत

New Delhi/Alive News: देश में कोरोना के दैनिक मामलों में उतार चढ़ाव का सिलसिला जारी है। कोरोना के मामलों में दो दिन की बढ़ोतरी के बाद आज गिरावट दर्ज की गई है। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 35,342 नए मामले सामने आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,12,93,062 हो गई। वहीं, इस घातक बीमारी से 483 नई मौतें भी हुईं। इससे देश में कुल मौतों की संख्या बढ़कर 4,19,470 हो गई है। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार, एक दिन में कोरोना संक्रमण के 42,015 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,12,16,337 हो गई थी। बृहस्परतिवार को कोविड-19 के 41,383 नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,12,57,720 पर पहुंच गई थी जबकि 507 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,18,987 हो गई थी।

भारत में 38,740 नए मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए। ऐसे में कुल डिस्चार्ज मरीजों की संख्या 3,04,68,079 हो गई। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,05,513 है। वहीं, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 54,76,423 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 42,34,17,030 हुआ।