February 26, 2025

NHPC द्वारा नि:शुल्क कोविड टीकाकरण शिविर का आयोजन

Faridabad/Alive News : माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बड़े पैमाने पर कोविड टीकाकरण के आह्वान तथा दुनिया के सबसे बड़े मुफ्त टीकाकरण अभियान के क्रियान्वयन हेतु तथा आर.के. सिंह, माननीय केंद्रीय मंत्री, विद्युत, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा के निर्देशानुसार 17 जुलाई 2021 को एनएचपीसी आवासीय परिसर, सूरजकुंड, फरीदाबाद में टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया।

इस टीकाकरण शिविर के दौरान कुल 168 एनएचपीसी कमिकों व उनके परिवार के सदस्यों को कोविशील्ड वैक्सीन की पहली/दूसरी खुराक दी गई। इस शिविर का कांट्रैक्ट स्टाफ/ सुरक्षा कार्मिकों व उनके परिवार के सदस्यों तथा स्थानीय लोगों द्वारा भी लाभ उठाया गया।

इस शिविर में टीकाकरण सूरजकुंड प्राइमेरी हेल्थ सेंटर, फ़रीदाबाद के सौजन्य से किया गया। टीकाकरण शिविर कोविड प्रोटोकॉल की सुरक्षा दिशानिर्देशों के अनुरूप सम्पन्न किया गया।