January 4, 2025

गांव मानपुर में वैक्सीनेशन कार्यक्रम आयोजित

Palwal/Alive News: जिले के गांव मानपुर में लोगों को कोविड-19 संक्रमण से बचाने के लिए कोविड टीकाकरण का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि के तौर पर सिविल सर्जन डा. ब्रह्मदीप उपस्थित रहे। सिविल सर्जन डा. ब्रह्मïदीप ने रिबन काटकर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

सिविल सर्जन ने बताया कि शहरी क्षेत्र में कोविड-19 पर काबू पा लिया गया है और अब स्वास्थ्य विभाग का पूरा ध्यान ग्रामीण क्षेत्रों की ओर रहेगा। सिविल सर्जन ने गांव के लोगो को संबोधित करते हुए सभी को कोविड से बचाव के तरीको के बारे में समझाया व सभी आमजन को अपने-अपने

परिवार के सदस्यों सहित टीकाकरण अवश्य करवाने का किया। सिविल सर्जन ने बताया कि इस तरह के कैम्प सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा उनके अधीन आने वाले सभी गांव में लगाए जाएंगे ताकि जिला पलवल से इस महामारी को पूर्णतय खत्म किया जा सके।