January 24, 2025

अलग-अलग थाना क्षेत्र से जुआ खेलते पांच व्यक्ति काबू

Palwal/Alive News : पुलिस ने जिले में जुआरी व सट्टा खाईवाड़ी करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया हुआ है। बुधवार को पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्र के अंतर्गत पांच लोगों को जुआ खेलते हुए काबू किया और साथ ही उनके कब्जे से 15 हजार 510 रुपये की नकदी को बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस प्रवक्ता संजय काद्यान के अनुसार कैंप थाना पुलिस ने पलवल की न्यू कालोनी निवासी संजय, पृथला गांव निवासी नेपाल, श्याम कालोनी निवासी मुकेश व खजूरका गांव निवासी लखीराम को सब्जी मंडी में जुआ खेलते हुए काबू किया और साथ ही उनके कब्जे से 13 हजार 350 रुपये बरामद किए गए। इसी प्रकार होड़ल थाना पुलिस ने गुलशन मार्किट निवासी मनोज को मार्किट में ही जुआ खेलते काबू कर उसके कब्जे से 2 हजार 160 रुपये बरामद किए गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।