December 25, 2024

RWA द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विधायक नरेंद्र गुप्ता द्वारा किया गया पौधारोपण

Faridabad/Alive News : सेक्टर-16 आरडब्ल्यूए द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आज विधायक नरेंद्र गुप्ता द्वारा पौधारोपण किया गया। इस मौके पर आयोजनकर्ताओं द्वारा सैकड़ों छायादार व औषधीय पौधे रोपे तथा विधायक नरेंद्र गुप्ता को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रेम पसरीचा ने की जबकि मंच संचालन टोनी पहलवान द्वारा बखूबी किया गया।

इस अवसर पर अजरौंदा मंडल अध्यक्ष कुलदीप सिंह साहनी, वरिष्ठ भाजपा नेत्री मिश्री देवी पार्षद छत्रपाल, जिला उपाध्यक्ष पंकज रामपाल, सचिन शर्मा, रविंदर मंगला प्रधान आरडब्लूए सेक्टर-16, सेवादार दिनेश छाबड़ा, चुन्नीलाल चोपड़ा, अनुराग गर्ग, अनिल अरोड़ा, महामंत्री अजरौंदा मंडल सुरेंद्र सांगा, संदीप बंसल, उपाध्यक्ष शिव गुप्ता, कोषाध्यक्ष, तेजेंद्र सिंह चड्ढा, अनुराग गर्ग, सुनील कुमार एवं अन्य लोग विशेष रूप से उपस्थित रहे।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि कोविड काल में हमने ऑक्सीजन की कमी शिद्दत से जरूरत महसूस की इसलिए हम सभी को ज्यादा से ज्यादा पौधे रोपकर वातावरण में ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने का अहम कार्य करना चाहिए ताकि मानव जीवन को ऑक्सीजन की कमी महसूस न हो। उन्होंने कहा कि पेड़ ऑक्सीजन का बेहतरीन जरिया हैं और कार्बन डाइऑक्साइड को ऑक्सीजन में बदलने का महत्वपूर्ण कार्य करते हैं।

वहीं जब ज्यादा से ज्यादा पौधे रोपे जाएंगे तो पर्यावरण सन्तुलन भी बरकरार रहेगा जिससे हर ऋतु अपने सही समय पर आएगी जो हर प्रकार की फसलों के लिए लाभकारी होगी तथा इससे हरेक धरतीवासी का जीवन सुगम होगा। इसलिए हम सभी को ज्यादा से ज्यादा पौधे रोपकर उनकी देखभाल करनी चाहिए। वहीं अजरौंदा मंडल अध्यक्ष कुलदीप सिंह साहनी ने कहा कि हम सभी को प्रत्येक उत्सव एवं शुभ अवसर पर पौधे अवश्य लगाकर उनके बड़े होने तक सम्पूर्ण देखभाल करनी चाहिए।

उन्होंने बताया कि हर घर तुलसी अभियान के तहत ज्यादा से ज्यादा लोगों के घरों तक पेड़-पौधों के प्रति जागरूकता पहुंचाने का प्रयास किया जाना चाहिए क्योंकि अब घरों में कच्चा स्थान कम होने पर इन छोटे और अति उपयोगी पौधों को गमलों में आसानी से लगाया जा सकता है। घरों में व्यर्थ पड़े प्लास्टिक आदि के डब्बे और बोतलों को हम गमलों के रूप में पौधे लगा कर भी वितरण कर रहे हैं। इससे व्यर्थ पड़ा कबाड़ प्रकृति संरक्षण में उपयोग होकर बाहर नालियों आदि को भी अवरुद्ध नहीं करेगा। कार्यक्रम के समापन पर कुलदीप साहनी ने मुख्यातिथि नरेंद्र गुप्ता को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका हार्दिक आभार व्यक्त किया।