December 24, 2024

आपके होंठ भी रहते है काले तो लगाए एक स्क्रब, फिर देखिए कैसे गुलाबी दिखेंगे Lips

होंठों का कालापन आजकल काफी आम समस्या हो गई है। गलत लाइफस्टाइल के साथ-साथ इसका कारण काफी हद तक मेकअप का अधिक यूज करना भी है। होठों का कालापन दूर करने के लिए लड़कियां महंगे लिप बाम क्रीम यूज करती हैं लेकिन अगर इन सबके बावजूद कोई फर्क ना दिखाई दे तो आप घरेलू नुस्खे आजमा सकती हैं। आज हम आपको होममेड स्क्रब और लिप बाम बताएंगे, जिससे ना सिर्फ होंठों का कालापन दूर होगा बल्कि वो मुलायम व गुलाबी भी होंगे।

होंठों का कालापन के कारण
. अधिक तनाव लेना
. शरीर में खून की कमी
. ठीक से नींद न लेना
. तंबाकू या फिर सिगरेट का सेवन
. भरपूर पानी ना पीना

लिप स्क्रब के लिए आपको चाहिए
चुकंदर पाउडर – 1/4 चम्मच
चीनी – 1 चम्मच
गुलाबजल – 1/4 चम्मच
वर्जिन कोकोनट ऑयल – 1/4 चम्मच

लिप स्क्रब बनाने का तरीका
सबसे पहले चीनी को दरदरा पीस लें। फिर एक बाउल में सारी सामग्री को मिलाएं। अगर आपकी स्किन को कोकोनट ऑयल सूट नहीं करता तो आप इसकी जगह बादाम या जैतून तेल ले सकते हैं। इसे कम से कम 5 मिनट तक रेस्ट करने के लिए छोड़ दें।

स्क्रब करने का सही तरीका

  1. सबसे पहले लिप को साफ करें। अब स्क्रब लेकर उसे होंठों पर रगड़े लेकिन बिल्कुल हल्के हाथों से। कम से कम 2 मिनट तक स्क्रब करने के बाद ताजे पानी से धो लें। हफ्ते में कम से कम 2-3 बार इस पैक का इस्तेमाल करें।
  2. इससे होंठों की डेड स्किन निकलेगी और ब्लड सर्कुलेशन बढ़ेगा। साथ ही इससे होंठों का कालापन भी दूर होगा।

लिप बाम बनाने के लिए आपको चाहिए
एलोवेरा जेल – 1/4 चम्मच
चुकंदर पाउडर – थोड़ा-सा
गुलाबजल – 1/4 चम्मच

बनाने का सही तरीका
सबसे पहले एक बाउल में एलोवेरा जल व गुलाबजल को बराबर मात्रा में मिलाएं। फिर इसमें चुकंदर पाउडर मिलाएं। अब इसे एक कंटेनर में डालकर फ्रिज के अंदर स्टोर करके रख दें।

लिप बाम लगाने का सही तरीका
स्क्रब करने के बाद होममेड लिप बाम को होंठों पर लगाएं। आप इसे दिन में कम से कम 2-3 बार इसे अप्लाई करें, खासकर सोने के बाद इसे अप्लाई जरूर करें। इससे होंठों का कालापन दूर होगा और वो मुलायम होंगे।