December 24, 2024

लगातार 2 दिन PM मोदी ने की लंबी ‘गोपनीय’ बैठकें, अमित शाह भी थे मौजूद

New Delhi/Alive News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार दो दिनों से गोपनीय बैठकें कर रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, लगातार 2 दिन पीएम मोदी ने ‘लंबी ‘गोपनीय’ बैठकें की हैं। रविवार की बैठक में गृह मंत्री अमित शाह और BJP संगठन मंत्री बीएल संतोष भी मौजूद थे। ये बैठकें प्रधानमंत्री आवास पर हुई हैं।

सूत्रों ने बताया कि ये बैठकें काफी लंबी चलीं। रविवार शाम वाली बैठक शाम को करीब पांच बजे शुरू हई और देर रात 11 बजे चक चलती रही। इसी तरह परसों भी शाम पांच बजे से लेकर रात 12 बजे तक बैठक चली थी। ये बैठकें बेहद बेहद गोपनीयता बरतते हुए की गईं।