January 23, 2025

फसल ऋण अदायगी की तिथि 31 अगस्त तक बढ़ाई

Faridabad/Alive News: महामारी को देखते हुए रजिस्ट्रार सहकारी समितियों द्वारा राज्य के किसानों को प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों के माध्यम से दिए गए फसली ऋणों की अदायगी के भुगतान की तिथि को बढ़ाया गया है।

जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि इस घोषणा के तहत रबी फसल की भुगतान की तिथि एक सितंबर 2020 से 28 फरवरी 2021 तक थी, इसका भुगतान 30 जून 2021 या इससे पहले किया जाना था। अब इसे बढ़ाकर 31 अगस्त, 2021 कर दिया गया है।

जबकि खरीफ फसल 2021 के अग्रिम की तिथि जो 1 मार्च 2021 से 31 अगस्त 2021 थी, उसे भी बढ़ाकर 30 सितंबर 2021 कर दिया गया है। इससे प्रदेश के करीब 3 लाख 50 हजार किसानों को लगभग 35 करोड़ रुपये की ब्याज राहत मिलेगी।