November 17, 2024

राज्यसभा के 9 सांसदों ने अभी तक वैक्सीन की एक भी डोज नहीं ली, 179 हो चुके हैं पूरी तरह वैक्सिनेट

New Delhi/Alive News : केंद्र सरकार देश की जनता से आग्रह कर रही है कि सभी लोग कोरोना की वैक्सीन लगवाएं लेकिन शायद सरकार अभी तक कुछ सांसदों को यह समझाने में असफल रही है कि वैक्सीन ही कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सबसे कारगर कवच है। अगले महीने संसद का मानसून सत्र शुरू होने वाला है लेकिन अभी तक कई सांसद ऐसे हैं जिन्होंने वैक्सीन की एक भी डोज नहीं ली है।

मिली जानकारी के अनुसार राज्यसभा के 9 सांसद ऐसे हैं जिन्होंने अभी तक वैक्सीन की एक भी डोज नहीं ली है। हालांकि ये सांसद किस राजनीतिक दल के संबंधित हैं इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है। हालांकि मिली जानकारी के अनुसार अधिकतर सांसद पूरी तरह से वैक्सीनेट हो चुके हैं।

सूत्रों से पता चला है कि राज्यसभा के 179 सांसदों ने वैक्सीन की दोनों डोज ले ली है जबकि 39 सांसद ऐसे हैं जिन्होंने वैक्सीन की एक ही डोज ली है। मिली जानकारी के अनुसार 5 सांसद ऐसे हैं जो हाल ही में कोरोना से रिकवर हुए हैं, ऐसे में उन्हें फिलहाल अभी तक वैक्सीन की जरूरत नहीं है। 19 जुलाई से संसद का मानसून सत्र शुरू होने जा रहा है, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सभी सांसदों से अपील की है कि वे सत्र शुरू होने से पहले वैक्सीन लगवा लें। संसद का मानसून सत्र 13 अगस्त तक चलेगा।