New Delhi/Alive News : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने इस साल एससी और एसटी छात्रों को बड़ी राहत दी है। विश्वविद्यालय ने एक नोटिस जारी करते हुए जुलाई 2021 दाखिले और री-रजिस्ट्रेशन के लिए अनुसूचित जाति (एससी) व अनुसूचित जनजाति (एसटी) छात्रों की फीस माफ कर दी है। विश्वविद्यालय द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि एससी और एसटी जनजाति के छात्रों को इग्नू में जुलाई प्रवेश 2021 के लिए शुल्क के भुगतान से छूट दी गयी है। जुलाई प्रवेश चक्र में नए प्रवेश और पुन: पंजीकरण करने वाले एससी/एसटी श्रेणियों के विद्यार्थियों के लिए यह छूट दी गई है। उम्मीदवार इसे लेकर जारी नोटिस इग्नू की आधिकारिक साइट ignou.ac.in पर देख सकते है।
नोटिस के मुताबिक मॉड्यूलर सर्टिफिकेट और डिप्लोमा प्रोग्राम के लिए यह छूट लागू नहीं है। स्नातक प्रोग्राम के साथ ही सर्टिफिकेट-लेवल प्रोग्राम के लिए इनरोल करने वाले एससी और एसटी विद्यार्थी इस छूट का लाभ उठा सकते हैं। लेकिन इन दोनों प्रोग्राम में से एसटी और एससी विद्यार्थियों को केवल एक ही प्रोग्राम में छूट मिलेंगी। अगर कोई विद्यार्थी स्नातक और सर्टिफिकेट दोनों कार्यक्रम के लिए दाखिला या री-रजिस्ट्रेशन करता है, तो उसे दोनों कार्यक्रमों में से एक की फीस के लिए छूट दी जाएगी।
शुल्क छूट की इस सुविधा का लाभ उठाने के इच्छुक सभी एसटी और एससी के छात्रों को आवश्यक दस्तावेजों की सॉफ्टकॉपी के साथ ऑनलाइन आवेदन करना होगा। उम्मीदवारों को केंद्र और राज्य सरकार के अधिकृत अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र के साथ आवेदन करना होगा, तभी उनको शुल्क में छूट मिलेगी। जिन अभ्यार्थियों को नए प्रवेश के दौरान शुल्क में छूट दी जाती है। वह भी जुलाई 2021 में पुन: पंजीकरण के लिए शुल्क में छूट के हकदार होंगे। इग्नू जुलाई प्रवेश 2021 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 11 जून को शुरू हुई थी। जो उम्मीदवार ओडीएल और ऑनलाइन कार्यक्रमों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे इग्नू की आधिकारिक साइट के माध्यम से 15 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।