Faridabad/Alive News : शैक्षिक सत्र 2020-21 के कक्षा 9वी और 11वीं की अंकित उत्तर पुस्तिका एकत्रित करवाने को लेकर हरियाणा शिक्षा बोर्ड के सचिव ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं।
दरअसल कुछ समय पूर्व बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की एक बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार राज्य के राजकीय विद्यालय, राजकीय सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों में कक्षा नौवीं व ग्यारहवीं की परीक्षाएं आयोजित करवाने के उद्देश्य से हरियाणा शिक्षा बोर्ड की ओर से कक्षा 9वी और 11वीं के प्रश्न पत्र भेजे गए थे। हालांकि दोनों कक्षाओं का परीक्षा परिणाम विद्यालयों द्वारा जारी कर दिया गया है लेकिन रैंडम प्रणाली के तहत जिले के सभी मान्यता प्राप्त विद्यालयों से कक्षा 9वी और 11वीं के विभिन्न विषयों से संबंधित एक- एक हजार अंकित उत्तर पुस्तिकाओं का अभी बोर्ड द्वारा अवलोकन किया जाना बाकी है। हरियाणा शिक्षा बोर्ड द्वारा अंकित उत्तर पुस्तिकाओं को एकत्रित करने का परफॉर्मा सभी विद्यालयों को भेजा जा चुका है और भेजे गए परफॉर्मा के मुताबिक उत्तर पुस्तिका पर संबंधित विद्यालय का नाम, मोहर और जिला भरा जाना अनिवार्य है।
हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने सभी जिलों के मान्यता प्राप्त विद्यालय से कक्षा 9वी और 11वीं की मुख्य विषयों की एक- एक हजार अंकित उत्तर पुस्तिका एकत्रित करने की अंतिम तिथि 30 जून 2021 रखी गई है, ताकि जांच के उपरांत जल्द ही दोनों कक्षाओं का परीक्षा परिणाम शिक्षा विभाग और हरियाणा सरकार को भेजा जा सके। संबंधित मामले पर हरियाणा शिक्षा बोर्ड के सचिव ने बताया है कि जल्द ही बोर्ड मुख्यालय पर वाहन और कर्मचारियों की सहायता से दोनों कक्षाओं की उत्तर पुस्तिका 30 जून 2021 तक मंगवा ली जायेंगी।