May 6, 2024

विरोध प्रदर्शन के बावजूद पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी जारी

Chandigarh/Alive News : पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी जारी है। हरियाणा में 14 जून को पेट्रोल का दाम 93.64 रुपये प्रति लीटर हो गया है। डीजल का दाम बढ़कर 87.36 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है। वहीं चंडीगढ़ में डीजल 86.92 रुपये और पेट्रोल का दाम बढ़कर 92.73 रुपये प्रति लीटर हो गया है।  

बता दें, कि कुछ दिनों पहले कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल- डीजल के बढ़ते दामों और बढ़ती मंहगाई को लेकर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन किया था। बढ़ती तेल की कीमतों के कारण जनता त्रस्त हो चुकी है। बावजूद इसके तेल की कीमतों में कोई कमी नहीं आ रही है। एक तरफ कोरोना ने लोगों का रोजगार छीना है। वहीं दूसरी तरफ बढ़ती महंगाई ने लोगों को मार दिया है। बेरोजगार होने के कारण लोग ब्याज पर कर्ज लेकर खाने को मजबूर है।

पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार अपना RSP स्पेस अपने शहर का कोड लिखकर- 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।