February 24, 2025

घरेलू हिंसा के प्रति महिलाओं को किया जागरूक

Faridabad/Alive News : महिला पुलिस थाना एनआईटी प्रभारी इंस्पेक्टर गीता ने महिला विरूद्ध घटित हो रहे अपराधों और कोरोना महामारी से बचाव के लिए अपनाई जाने वाली सावधानियों के बारे में महिलाओं को जागरूक किया। इंस्पेक्टर इंदु ने घरेलू हिंसा के बारे में महिलाओं को जागरूक करते हुए बताया कि पुरुष प्रधान समाज में महिलाओं के अधिकारों को दबाकर विभिन्न प्रकार से उनका शोषण किया जाता है और सामाजिक बंधनों के चलते महिलाएं उनके खिलाफ आवाज नहीं उठा पाती।

प्रकृति ने महिला और पुरुष के बीच कोई भेदभाव नहीं किया। परंतु कुछ नासमझ पुरुष महिलाओं को प्रताड़ित करना अपना जन्मसिद्ध अधिकार समझते हैं। महिलाओं को इस प्रकार के अपराधों के विरुद्ध जागरूक करते हुए इंस्पेक्टर इंदु ने कहा की महिलाओं को उनके विरुद्ध घटित हो रहे घरेलू और सामाजिक अपराधियों के विरुद्ध आवाज उठानी चाहिए और इसकी शिकायत पुलिस प्रशासन से करनी चाहिए।

पुलिस प्रशासन द्वारा इन अपराधों के आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसलिए महिलाएं जहां कहीं भी महिला विरुद्ध अपराध घटित होता देखें तो इसकी सूचना 1091 पर देकर उन महिलाओं के विरुद्ध अपराधों में कमी लाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उन्हें किसी भी प्रकार से डरने की जरूरत नहीं है। पुलिस प्रशासन द्वारा इस प्रकार के अपराधों से पीड़ित महिलाओं को संरक्षण दिया जाएगा।

महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुलिस थानों के साथ-साथ दुर्गा शक्ति का गठन किया गया है जो अपराधियों के विरुद्ध महिलाओं के अधिकारों की रक्षा करने में शत प्रतिशत योगदान देगी। कोरोना से बचाव के लिए अपनाई जाने वाली सावधानियों के बारे में महिलाओं को जागरूक करते हुए इंस्पेक्टर इंदु ने बताया कि महिलाएं जल्द से जल्द कोरोना वैक्सिन लगवाएं और स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करें।