January 23, 2025

लॉकडाउन के कारण नौकरी छूटी तो करने लगे चोरी, शिकंजे में

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच 56 की टीम ने चोरी के जुर्म में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान फैज, इमरान उर्फ ईम्मी, आदिल और राहुल उर्फ हड्डी के रूप में हुई है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार आरोपी फैज, इमरान उर्फ ईम्मी और आदिल को एसजीएम नगर थाने में दर्ज चोरी के मुकदमे में गिरफ्तार किया गया है। जिसमें आरोपियों ने बड़खल गांव में 6 जून की रात को टाटा नेक्सन कार छीनने की वारदात को अंजाम दिया था।

आरोपी राहुल उर्फ हड्डी पर चोरी की धाराओं के तहत सिटी बल्लभगढ़ थाने में दो मुकदमे दर्ज हैं। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी फैज, इमरान उर्फ ईम्मी और आदिल आपस में दोस्त हैं। आरोपी फैज गांव बड़खल में बिरयानी की दुकान करता है। आरोपी आदिल मुल्ला होटल के पास वेल्डिंग का काम करता है और आरोपी इमरान की बड़खल गांव में मीट की दुकान है।

उक्त तीनों आरोपियों ने लॉकडाउन में काम बंद होने की वजह से योजना बनाकर बडखल गांव में राहगीर से टाटा नेक्सन गाड़ी छीन ली थी जिसका मुकदमा एसजीएम नगर थाने में दर्ज है। आरोपियों को क्राइम ब्रांच 56 प्रभारी जगमिंदर की टीम द्वारा अनखीर चौक से गिरफ्तार करके उनके कब्जे से लूटी गई नेक्सन कार के साथ-साथ वारदात में प्रयोग सेंट्रो कार भी बरामद की गई है।

चौथे आरोपी राहुल उर्फ हड्डी ने नशे की लत के चलते चोरी की वारदात को अंजाम दिया था जिसमें आरोपी को बल्लभगढ़ की चावला कॉलोनी से गिरफ्तार किया गया और उसके कब्जे से एक मोबाइल फोन एक हार्ड डिस्क और 1500 रुपए नगद बरामद किए गए। पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपियों को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।