December 24, 2024

वैदिक परंपरा से मनाया विश्व पर्यावरण दिवस

Palwal/Alive News : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज कमेटी चौक स्थित नगर परिषद कार्यालय पर हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पलवल विधायक दीपक मंगला, नगर परिषद की चेयर पर्सन इंदु भारद्वाज, अधिवक्ता अविनाश भारद्वाज, नगर परिषद के विभिन्न पार्षद अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री कि पर्यावरण संरक्षण के आह्वान को लेकर पलवल शहर में जगह-जगह हवन व यज्ञ किए गए। इस अवसर पर विधायक दीपक मंगला ने कहा कि पर्यावरण की शुद्धता हर व्यक्ति के जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक है प्रदूषित वातावरण किसी भी मानव और जीव जगत के लिए हानिकारक है हमारी वैदिक परंपरा के अनुसार ऋषि-मुनियों ने हवन यज्ञ के द्वारा पर्यावरण संरक्षण की महिमा का बखान किया है। इससे वातावरण में ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ती है और खतरनाक वायरस खत्म होते हैं और वातावरण में सुगंध ही सुगंध होती है। चेयर पर्सन इंदु भारद्वाज ने कहा कि मानव मात्र का प्रथम कर्तव्य पर्यावरण संरक्षण ही है। पर्यावरण शुद्धता के बिना जीवन संभव नहीं है।

उन्होंने कहा कि यज्ञ के द्वारा हमने आज कोरोना काल के कारण दिवंगत हुई आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की और भगवान से उनके प्रिय जनों को इस कष्ट को सहन करने की शक्ति देने की दुआ की। अधिवक्ता अविनाश भारद्वाज ने पर्यावरण संरक्षण के हित में हवन यज्ञ की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि हम पीपल की लकड़ी आम की लकड़ी औषधि युक्त हवन सामग्री और देसी घी का प्रयोग करते हैं। जिससे वातावरण में सुगंध फैलती है और वायु प्रदूषण मुक्त होती है प्राणवायु बढ़ती है। इस अवसर पर केशव अवतार भारद्वाज, वीरपाल दीक्षित, संजय राणा वीरेंद्र उर्फ पप्पू पार्षद, पहलाद पांचाल, उदयभान सिंगला, देवीराम सैनी, मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सिंगला आदि उपस्थित रहे।