December 27, 2024

बीते 24 घंटो में 1.20 लाख नए केस, 3380 मरीजों की मौत

NewDelhi/Alive News : देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की रफ्तार कमजोर पड़ने के बावजूद मौत के आंकड़े थमने का नाम नहीं ले रहे है। यह अभी भी जारी है। कोरोना संक्रमण के दैनिक मामलों में हर रोज उतार-चढ़ाव हो रहा है। शनिवार को देश में कोरोना वायरस के 1.20 लाख नए मामले दर्ज किए गए, जबकि इसी दौरान 3380 मरीजों ने अपनी जान गंवाई।

वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि अब देश के 377 जिलों में कोरोना की संक्रमण दर पांच फीसदी से भी कम हो गई है। कोरोना के घटते मामलों को देखते हुए कुछ राज्यों ने अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी है। वहीं कुछ राज्य अभी भी पाबंदियां लगाए हुए हैं। हालांकि कोरोना से रिकवरी की राष्ट्रीय दर 93 फीसदी हो गई है। महाराष्ट्र में सोमवार से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने वाली है।

नहीं थम रहा मौत का आंकड़ा
भारत में कोरोना के 1,20,529 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,86,94,879 हुई। 3,380 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,44,082 हो गई है। 1,97,894 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,67,95,549 हुई। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 15,55,248 है।