January 21, 2025

दिव्यांगों के लिए चलाया गया स्पेशल कोविड टीकाकरण अभियान

Palwal/Alive News: सिविल सर्जन डा. ब्रह्मदीप ने बताया कि जिला में रविवार से दिव्यांग जन के लिए स्पेशल कोविड टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत सभी दिव्यांगों को घर से बुलवाकर उनका टीकाकरण प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है।

सिविल सर्जन ने बताया कि यह एक विशेष अभियान है, जिसके तहत ऐसे दिव्यांग जन जिनका टीकाकरण अभी नही हुआ है, उन लोगो को टीकाकरण केंद्र तक लाने की जिम्मेदारी स्वास्थ्य विभाग ने उठाई है। इस तरह इस अभियान को चलते हुए तीन दिन हो चुके है।

इसका फायदा बहुत से दिव्यांगों ने उठाया है। सिविल सर्जन ने यह भी बताया कि स्वास्थ्य विभाग जिला के लोगो के टीकाकरण के लिए तत्पर है व सभी चुनौतियों का सामना करते हुए प्रत्येक जनमानस का टीकाकरण किया जाएगा।