January 22, 2025

घोटाले के आरोप में दो पर केस दर्ज

Palwal/Alive News : ठेकेदारो द्वारा मिट्टी भरने का काम लेकर कंपनी से धोखाधड़ी कर लाखों रुपये का गबन करने व बाद में काम को पूरा नहीं करने का मामला प्रकाश में आया है। गदपुरी थाना पुलिस ने कंपनी के डायरेक्टर की शिकायत पर नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस जांच अधिकारी हरपाल सिंह के अनुसार न्यू दिल्ली के विनोदपुरी निवासी विजय यादव ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह शिव हरी इंटरनेशनल ऑटो फोरम प्राईवेट लिमिटेड कंपनी में डायरेक्टर के पद पर कार्यरत है। गांव धतीर स्थित वाईबी सिस्टम प्राईवेट लिमिटेड में मिट्टी भरने का ठेका पीड़ित द्वारा गत 28 मई वर्ष 2019 गांव धतीर निवासी ओमप्रकाश व प्रेमपाल को दिया गया था। जिनकी कंपनी डागर सन्स के नाम से है। ओमप्रकाश व प्रेमपाल ने मिलकर कंपनी को लाखों रुपये के झूठे कागजात और मेजर मेंट बनाकर ठगी की और कंपनी से करीब 35 लाख, 31 हजार 500 रुपये ले लिए। जिसकी वजह से कंपनी को प्रतिदिन लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है। आरोपियों ने कंपनी के काम को भी पूरा नहीं किया हैं। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।