January 22, 2025

कंटेनमेंट जोन से 344 क्षेत्रों को किया डिनोटिफाई

Palwal/Alive News : उपायुक्त नरेश नरवाल ने गांव फिरोजपुर, कैलाश नगर, आल्हापुर, वार्ड नंबर-27 मैन मार्किट पलवल, काजीवाडा मौहल्ला, गुप्तागंज बाजार, दरबार कुआ, नई बस्ती इस्लामाबाद, इस्लामाबाद, राजीव नगर, मोहन नगर, शमशाबाद, हरी नगर, कुशलीपुर, धौलागढ, आदर्श नगर, आदर्श कॉलोनी, शिव कॉलोनी, इंद्रपुरी मौहल्ला, प्रेम विहार कॉलोनी, शिवपुरी मौहल्ला, टोला मौहल्ला, कल्याण एन्कलेव, कमेटी चौक, श्याम नगर, नजदीक लक्ष्मी नारायण मंदिर, मीनारगेट, झावर नगर शेखपुरा, शेखपुरा मौहल्ला, शेखपुरा कॉलोनी, नजदीक आईटीआई पलवल, आर्य नगर, मोती कॉलोनी, कस्बा मौहल्ला, ओमेक्स सिटी, पंचवटी, सांवल विहार कॉलोनी, निर्मल प्रोपर्टीज, नागरिक अस्पताल के नजदीक मंगला फ्लैट, सिटी हॉस्पीटल नजदीक सोहना रोड, कानूनगो मौहल्ला, एकता नगर, गौरिल्ला मौहल्ला, कालरा कॉलोनी, थाई मौहल्ला, बांस मौहल्ला, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, नजदीक मंगला हाउस, धर्म नगर, गांव जनौली, खजूरका, आजाद नगला अलावलपुर, अलावलपुर, लालवा, प्रहलादपुर, बडौली, बलई, मीसा, सदरपुर, घाघोट, कटेसरा, रजोलका, डाढोता, लालगढ बरौली, फिदायदपुर सेलोठी, जलहाका, कुलेना, टीकरी गुर्जर, घोडी, बमारिया, सिहोल, चांदहट, बाता, थंथरी, नागल ब्राह्मïण, ककराली, घुघेरा, बामनीखेडा, रायदासका, असावटा, दीघोट, दुर्गापुर, अहरवां, रूंधि, गेलपुर, फिरोजपुर हथीन, राजपूत, मढनाका हथीन, नजदीक मैन बाजार हथीन, भंगूरी, घर्रोट, वार्ड नबर-12 हथीन, हुडीथल आदि को कंटेनमेंट जोन से डिनोटिफाई करने के आदेश जारी किए है।

उपायुक्त द्वारा जारी आदेशानुसार पूर्व में निर्धारित किए गए माइक्रो कंटेनमेंट जोन के क्षेत्रों, गली व घरों को कंटेनमेंट जोन से डिनोटिफाई करने के आदेश जारी किए है, जिनमें कैंप, कैंप कॉलोनी, जवाहर नगर कैंप नजदीक सनातन मंदिर, राम नगर कॉलोनी, राजपूत मौहल्ला, बाली नगर, न्यू कॉलोनी, गुप्ता नर्सिंग होम, तिकोना पार्क, न्यू एक्सटेंशन कॉलोनी, कृष्णा कॉलोनी, हुडा सेक्टर-2, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, 2 सिविल लाइन, धर्म नगर, गांव टीकरी ब्राह्मïण, रहराना, भुलवाना, औरंगाबाद, सौंदहद, बंचारी शामिल हैं। इन क्षेत्रों ने कोविड-19 प्रोटोकोल के अनुसार 14 दिन की अवधि पूर्ण कर ली है, जिसके चलते जिला प्रशासन ने संबंधित क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन से डिनोटिफाई कर दिया है।