November 17, 2024

हरियाणा में ट्यूबवैल मोटर्स बनाने वाले उद्योगों को मिलेगा बढ़ावा: डिप्टी सीएम

Chandigarh/Alive News: हरियाणा में ट्यूबवैल पर लगाए जाने वाली ‘थ्री-स्टार सबमर्सिबल इलैक्ट्रिक मोटर्स’ के निर्माण क्षेत्र में अब प्रदेश के एमएसएमई भी भागीदारी करेंगे। यह जानकारी हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने आज यहां संबंधित अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करने के बाद दी। जिनके पास उद्योग एवं वाणिज्य विभाग का प्रभार भी है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य सरकार प्रदेश में एमएसएमई को बढ़ावा दे रही है ताकि राज्य के अधिक से अधिक लोगों को रोजगार हासिल हो सके।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के जो उद्योग ‘थ्री-स्टार सबमर्सिबल इलैक्ट्रिक मोटर्स’ के निर्माण क्षेत्र में ‘ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिसिएंसी’ के तय मानकों को पूरा करते हैं, उनको इस क्षेत्र में पूरा अवसर दिया जाए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार चाहती हैं कि किसानों को गुणवत्तापरक ‘थ्री-स्टार सबमर्सिबल इलैक्ट्रिक मोटर्स’ उचित कीमत पर मिले, ताकि किसानों का बिजली खर्च कम हो व मैंटेनेंस करने में बचत हो।

दुष्यंत चौटाला ने ट्यूबवैल पर बिजली का कनेक्शन का इंतजार कर रहे किसानों को जल्द से जल्द कनेक्शन उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि ‘थ्री-स्टार सबमर्सिबल इलैक्ट्रिक मोटर्स’ खरीदने के लिए किसानों पर कुछ कंपनियों की मोटर खरीदने का प्रतिबंध नहीं होने चाहिए, बल्कि ‘ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिसिएंसी’ के मानकों पर निर्माण करने वाली राज्य की कंपनियों से भी खरीदने की छूट होनी चाहिए।