Chandigarh Alive News: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने प्रदेश के लोगों को ताउते तूफान के संबंध में आगाह करते हुए कहा कि वे प्रदेश के लोगों से आग्रह करते हैं कि वे अगले 48 घंटों के दौरान सतर्क रहें और सुरक्षा की दृष्टि से घरों से बाहर न निकलें।
प्रैस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने बताया कि मौसम विभाग के अनुसार इस तूफान का बहाव गुजरात, राजस्थान से होते हुए हरियाणा की तरफ बढ़ रहा है। आज दोपहर बाद से कल शाम तक राज्य के अधिकतर जिलों में 50 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से तेज हवाएं चल सकती हैं। सभी जिलों के उपायुक्तों को इस मामले में नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए गए हैं। किसी भी जिला में जान-माल का नुक्सान न हो, इसके लिए प्रबंध करने के निर्देश दिए गए हैं।