Palwal/Alive News : उपायुक्त नरेश नरवाल ने बताया कि हरियाणा सरकार के ऑक्सीजन एचआरवाई के अनुसार होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को घर तक ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में जिला रैडक्रॉस सोसाइटी तथा जिले की सामाजिक संस्थाएं अपना सहयोग देकर पोर्टल के कार्य को बखूबी निभा रहे है। इस पोर्टल पर अभी तक जिले में कुल 202 आवेदन प्राप्त हुए है, जिनमें से 72 आवेदकों को ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराए जा चुके हैं।
उन्होंने बताया कि बुधवार को जिला रैडक्रॉस सोसायटी ने सामाजिक संस्था जॉर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन एवं स्वयं सेवी संगठन पलवल के सहयोग से 08 सिलेंडर होम आइसोलेटिड मरीजों को उपलब्ध कराए है। जिला प्रशासन एवं जिला रैडक्रॉस सोसायटी ने बताया कि इस पोर्टल पर वही आमजन अपना पंजीकरण कराएं जिनके मरीज घर पर उपचाराधीन हैं। लेकिन अधिकतर उन मरीजों के परिजन पंजीकरण करा रहे हैं जोकि अस्पताल में दाखिल हैं।
इस समय प्रतिदिन लगभग 15 से 20 पंजीकरण किए जा रहे हैं और 55 प्रतिशत वह पंजीकरण रद्द किए जा रहे हैं, जिनके मरीज अस्पताल में दाखिल हैं। रैडक्रॉस की टीम अन्य सभी सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों के पंजीकरण करने के 1 से 2 घंटे के भीतर ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवाए जा रहे है।