November 11, 2024

जिला के विभिन्न सरकारी अस्पतालों का किया निरीक्षण : प्रबंध निदेशक

Palwal/Alive News : द सहकारी चीनी मिल पलवल की प्रबंध निदेशक सुमन भांखर ने शनिवार को पीएचसी अमरपुर, पीएचसी सोलडा तथा सीएचसी अलावलपुर का प्रशासनिक निरीक्षण किया तथा वहां पर कोविड-19 के बारे किए गए इन्तेजामात के बारे में विस्तृत जानकारी लेते हुए अस्पतालों में बेड, आक्सीजन, फ्लोमीटर एवं वैक्सीन की उपलब्धता के बारे में जायजा लिया।

उन्होंने वहां पर उपस्थित मेडिकल स्टाफ को ओपीडी में आए हुए सभी मरीजों की जांच करने व रिपोर्ट के आधार पर मेडिकल सुविधा प्रदान करने के साथ-साथ कोरोना पॉजिटिव केसों को अस्पताल में उपलब्धता के अनुसार बैड, आक्सीजन आदि की सुविधा देने व होम आइसोलेट किए गए सभी मरीजों का फोन पर प्रतिदिन हालचाल जानने व आवश्यकतानुसार दवाई पहुंचाने के बारे में निर्देश दिए।

इसके साथ ही वैक्सीनेशन प्लान को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने बारे दिशा-निर्देश दिए है। पीएचसी अमरपुर क्षेत्र में 36 व सोलरा में 15 व्यक्ति होम आईसोलेटिड पाए गए है। इस दौरान सीएचसी अलावलपुर में 7 केस कोरोना पोजीटिव एडमिट पाए, जिनका ईलाज चल रहा था। सीएचसी अलावलपुर में डा. भावना, पीएचसी अमरपुर में डा. ज्योति सिंघल एवं डा. वरूणा तथा पीएचसी सोलरा में डा. लक्ष्य तंवर एवं डा. प्रदीप अनुपस्थित पाए गए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को अनुपस्थित डाक्टरों के खिलाफ डयूटी में लापरवाही के बारे सख्त कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस मौके पर उनके साथ मिल के मुख्य अभियंता विजयपाल सिंह, कार्यालय अधीक्षक हरिचंद एवं हरकेश जाखड प्रोग्रामर भी मौजूद रहे।