January 13, 2025

‘आज मदर्स डे है मां को कुछ नहीं होगा’ रंग लाई सोनू सूद की कोशिश, ठीक हुई मां

New Delhi/Alive News: आज पूरी दुनिया में मदर्स डे मनाया जा रहा है। आम लोगों के साथ ही बॉलीवुड सेलेब्स भी इस मौके को सेलिब्रेट कर रहे हैं और अपनी-अपनी माता पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। सोशल मीडिया पर शुभकामनाओं का दौर जारी है। इसी बीच एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की अपनी मां के इलाज को लेकर अभिनेता सोनू सूद को धन्यवाद दे रही है।

अभिनेता सोनू सूद की तरफ से मदद पाकर कृतज्ञ यूजर ने अभिनेता का दिल खोलकर शुक्रिया अदा किया। लड़की ने लिखा ‘आपका बहुत-बहुत धन्यवाद सर। आपने मेरी मां को हर रोज शाम से पहले रेमडेसिविर इंजेक्शन पहुंचाया। अंजुमन इस्लामिक अस्पताल रांची में मां ठीक हैं। रात को ऑक्सीजन लेवल गिर गया था। आप सबने मेरी मां को बचाया है। धन्यवाद सोनू सूद सर, शुभम सर और गोविंद।’

सोनू सूद ने इस ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा कि ‘मां को कुछ नहीं होगा। वैसे भी आज मदर्स डे है।’ सोनू के इस ट्वीट को अब सोशल मीडिया यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं और जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। आपको बता दें कि कोरोना महामारी के इस संक्रमण काल में अभिनेता सोनू सूद लोगों के असली हीरो बनकर सामने आए हैं। वह लोगों को रेमडेसिविर इंजेक्शन से लेकर ऑक्सीजन उपलब्ध कराने तक हर तरह से मदद कर रहे हैं। उनसे सहायता मांगने वालों में आमलोग ही नहीं, बल्कि क्रिकेटर से लेकर सेलेब्स तक शामिल हैं।

सोनू सभी के ट्वीट का तत्काल जवाब देने के साथ ही उनकी हर संभव मदद भी कर रहे हैं। सोनू सूद के इस नेक काम में सारा अली खान भी मदद कर रही हैं। इसको लेकर अभिनेता ने लिखा कि ‘सूद फाउंडेशन में आपके योगदान के लिए मेरी प्यारी सारा अली खान को बहुत-बहुत धन्यवाद। आप पर बहुत गर्व है और अच्छा काम करते रहिए। आपने इन कठिन समय के दौरान राष्ट्र के युवाओं को आगे आने और मदद करने के लिए प्रेरित किया है। आप एक हीरो हैं सारा अली खान।’