Faridabad/Alive News : बीते बुधवार को डीएलएफ औद्योगिक क्षेत्र में जेसीबी से खुदाई के दौरान पीएनजी गैस पाइप लाइन फट गई। जिसमें अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि पास में स्थित ढाबा और वहां खड़ी कई गाड़ियां आग की चपेट में आ गई। आग की चपेट में आने से ढाबे में मौजूद सिलेंडर फट गए। घटना में ढाबा मालिक के झुलसने की ख़बर है।
दरअसल, मिली जानकारी के मुताबिक डीएलएफ इलाके में किसी निजी मोबाइल कंपनी द्वारा इंटरनेट की तार बिछाने हेतु खुदाई वहीं करवाई जा रही थी, जहां से अडानी गैस की पाइप लाइन जा रही थी। पाइप लाइन में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
हालांकि, वहां मौके पर मौजूद लोगों ने आग लगने की सूचना दमकल कर्मियों और पुलिस प्रशासन को दी। सूचना मिलते ही दमकल की गाडियों ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया और मौके पर पहुंची पुलिस बल ने भी यातायात को कंट्रोल कर कई वाहनों को आग की चपेट में आने से बचाया। गनीमत ये रही कि घटना में किसी की जान जाने की सूचना नही है।