January 15, 2025

एटीएम कार्ड बदल लगाई हजारों की चपत

Palwal/Alive News: एटीएम से रुपये निकाल रहे व्यक्ति का कार्ड बदलकर हजारों रुपये निकाल लिए गए। शहर थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस जांच अधिकारी सतीश के अनुसार पलवल की कृष्णा कॉलोनी निवासी जयप्रकाश ने शिकायत दर्ज कराई है कि गत 21 अप्रैल को वह बस स्टैंड चौक स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम से रुपये निकाल रहा था। उसी दौरान एक अज्ञात युवक एटीएम बुथ के अंदर आया और पीड़ित को गुमराम को एटीएम कार्ड बदल लिया।

जिसके बाद अलग-अलग जगह पीडि़त के खाते से 35 हजार रुपये निकाल लिए गए। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।