December 19, 2024

जिले में नोडल अधिकारी नियुक्त, आसानी से होगा आमजन की समस्याओं का समाधान

Faridabad/Alive News: सीवर ओवरफ्लो, कूड़ा निस्तारण जैसी अन्य समास्याओं से जूझ रहे जिलेवासियों के लिए अच्छी खबर है। अब आमजन को इन समस्याओं की शिकायत को लेकर निगम के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं हैं। जिलेवासियों की समस्या का समाधान अब नोडल अधिकारी करेंगे। इसके लिए नगर निगम ने 40 नोडल अधिकारी नियुक्त किए है।

दरअसल, जिले के 40 वार्डों में कोई न कोई समस्या बनी हुई है। जिसकी शिकायत लेकर आमजन नगर निगम पहुंचते है। लेकिन अब आमजन की सुविधा और महामारी को देखते हुए निगम मुख्यालय ने वार्ड वाइज 40 नोडल अधिकारी नियुक्त किए है।

जारी पत्र के अनुसार वार्ड एक से रेनुका सिंह, वार्ड दो से अनिल कुमार, वार्ड तीन विवेक गिल, वार्ड चार से जीपी वाधवा, वार्ड पांच से अजमेर सिंह, वार्ड छः से विजय धमीजा, वार्ड सात से प्रशांत अटकान, वार्ड आठ से विजेंद्र सोरोट, वार्ड नौ से सुनीता, वार्ड दस से ओम दत्त, वार्ड 11 से दिनेश कुमार, वार्ड 12 से ओपी कर्दम, वार्ड 13 से नवदीप सिंह, वार्ड 14 जे.एल. द्विवेदी, वार्ड 15 से बी.एस. ढिल्लन, वार्ड 16 से महिपाल सिंह, वार्ड 17 से जयप्रकाश, वार्ड 18 से धर्मपाल, वार्ड19 से इंदरजीत कुलारिया, वार्ड 20 से रवि कुमार शर्मा नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए है।

इसी प्रकार वार्ड 21 से विकास चौधरी, वार्ड 22 से अजय पाल डूडी, वार्ड 23 से समिता, वार्ड 24 से प्रेम प्रकाश, वार्ड 25 से अनिल रखेजा, वार्ड 26 से परमजीत, वार्ड 27 से मोहित कुमार, वार्ड 28 से राकेश मोर, वार्ड 29 से बिरेंद्र कुमार, वार्ड 30 से रामजीलाल, वार्ड 31 से सतबीर मान, वार्ड 32 से यशपाल यादव, वार्ड 33 से सतपाल सिंह, वार्ड 34 से अल्का चौधरी, वार्ड 35 से पंकज कुमार, वार्ड 36 जितेंद्र कुमार, वार्ड 37 से मदनलाल शर्मा, वार्ड 38 से श्याम सिंह, वार्ड 39 से अपराजिता, वार्ड 40 से विजय सिंह नियुक्त किए गए है।